logo

#Aligarh। #AligarhPolice वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सड़क सुरक्षा को सुदृढ़ करने एवं कोहरे के दृष्टिगत संभावित सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु .

#Aligarh। #AligarhPolice
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सड़क सुरक्षा को सुदृढ़ करने एवं कोहरे के दृष्टिगत संभावित सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु #SP_Traffic, यातायात पुलिस एवं थाना फोर्स के साथ खेरेश्वर चौराहे से लेकर गभाना तक चलाया गया क्रिटिकल ट्रैफिक चेकिंग अभियान~

"हाईवे पर संभावित सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु भारी एवं व्यावसायिक वाहन चालकों को निर्धारित पार्किंग स्थलों पर वाहन खड़ा करने, रिफ्लेक्टर, इंडिकेटर एवं चेतावनी लाइट का अनिवार्य रूप से प्रयोग करने तथा यातायात नियमों का पूर्णतः पालन करने के निर्देश दिये गये.."

तहसील गभाना में सुरक्षा गार्द को चेक कर सुरक्षा व्यवस्था के सम्बन्ध में आवश्यक निर्देश दिये गये ।
#FootPatrolling

5
989 views