
प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि सुनील माहेश्वरी द्वारा गुरु घासीदास जयंती पर फूलों की बरसात के साथ भव्य स्वागत....
भाटापारा,18 दिसंबर बाबा गुरु घासीदास जयंती पर प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि सुनील माहेश्वरी द्वारा अपने निवास के सामने प्रति वर्ष अनुसार फूलों की बरसात के साथ भव्य स्वागत किया गया।
इस अवसर पर सुनील माहेश्वरी ने कहा कि आज हम सभी के लिए अत्यंत गौरव और श्रद्धा का दिन है। परम पूज्य सतनाम पंथ के प्रवर्तक, महान समाज सुधारक, मानवता के सच्चे पथ प्रदर्शक गुरु घासीदास बाबा की जयंती के पावन अवसर पर आयोजित इस भव्य शोभा यात्रा का स्वागत करने का सौभाग्य हमें प्राप्त हुआ है।
उन्होंने आगे कहा की गुरु घासीदास बाबा केवल एक संत नहीं थे, वे सत्य, समानता और अहिंसा के प्रतीक थे। ऐसे समय में जब मानव मानव के बीच अंधविश्वास, छुआछूत और भेदभाव का भाव था, तब बाबा जी ने “मनखे-मनखे एक समान” का अमर संदेश देकर मानव समाज को नई दिशा दी।
श्री माहेश्वरी ने कहा की आज निकली यह शोभा यात्रा केवल एक परंपरा नहीं है, बल्कि गुरु घासीदास बाबा के विचारों को जन-जन तक पहुँचाने का संकल्प है।
श्री माहेश्वरी सहित उपस्थित कांग्रेस जन और जनप्रतिनिधियों ने इस अवसर पर सभी आयोजकों, स्वयंसेवकों और श्रद्धालुओं को इस भव्य आयोजन के लिए बधाई दिया।
शोभा यात्रा की स्वागत करने में प्रमुख रूप से पूर्व निगम सदस्य आलोक मिश्रा, जिला पंचायत सदस्य एवं ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अमर मंडावी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता अजीत बाजपेई, दीपक वर्मा, सीरीज जांगड़े, भूलूं कुर्रे, संतोष सोनी,अयूब बाठिया,पुनीत मानिकपुरी, मनमोहन कुर्रे, विष्णु कौशले , विधानसभा युका अध्यक्ष मोहन निषाद, राजा तिवारी, प्रमिला साहू, गोपाल शर्मा, चंद्र कुमार साहू, शैलेन्द्र अहिरवार, नवीन बख्श, संजय केशवानी,रवि ध्रुव, सतरूपा वर्मा, निर्मला कोशरे , कुमारी जांगड़े,संजय बघेल, भूपेश जांगड़े, सतीश गेंद्रे, नीलकंठ ध्रुव, हिरमत साहू,ज्योति सतनामी, बृजमोहन वर्मा, आदि सहित भारी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे।