श्री खाटू श्याम भजन संध्या का आयोजन आज
बनखेड़ी--श्री खाटू श्याम भजन संध्या का आयोजन आज 20 दिसंबर 20 25 को शाम 7:30 बजे से रमन मेहरा (मेहरा भारत पेट्रोलियम चादौन)के जन्मदिन के उपलक्ष में महेश्वरी भवन पिपरिया रोड बनखेड़ी में रखा गया है श्री खाटू श्याम संकीर्तन सहित भव्य दरबार अखंड ज्योत पुष्प वर्षा इत्र वर्षा छप्पन भोग का आयोजन रखा है जिसमें खाटू श्याम के भजन गायक गायिका में मुस्कान दुबे भोपाल दीपिका दुबे भोपाल मुकेश विश्वकर्मा भोपाल जिसमें संगीत सेवा मां रेवा म्यूजिकल ग्रुप उदयपुरा देगा कार्यक्रम का आयोजन श्री खाटू श्याम परिवार ने समस्त खाटू श्याम धर्म प्रेमियों सहित नगर वासियों से अपील की है कि कार्यक्रम में पधारकर पुण्य लाभ प्राप्त करें