logo

न्यूनतम मजदूरी में वृद्धि नही,सरकार की दमनकारी नीति _पप्पू अली

अखिल भारतीय असंगठित कामगार के प्रदेश अध्यक्ष पप्पू अली ने बीजेपी की सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि पहली बार दैनिक वेतन भोगियों एवं अन्य मजदूरों के महंगाई भत्ता एवं न्यूनतम मजदूरी जो प्रत्येक छह महीने में बढ़ता है उसे भी इस दमनकारी सरकार ने नहीं बढ़ाया। उन्होंने आगे कहा कि यही सरकार है जो चुनाव से पहले मोदी की गारंटी और दैनिक वेतन भोगियों को सरकार आते ही रेगुलर नौकरी देने का झूठा वादा कर सत्ता में आया है और सत्ता पाने के बाद आज रेगुलर करना तो दूर जो महंगाई भत्ता मिलता है उसे भी नहीं दे रहे हैं। श्री अली ने कहा कि इसके पूर्व कांग्रेस में श्री भूपेश बघेल जी की सरकार में रसोइया से लेकर दैनिक वेतन भोगियों को श्रम सम्मान निधि प्रदान किया गया। न्यूनतम वेतन में कार्य करने वाले दैनिक वेतन भोगी साथी पहले से बीजेपी सरकार की महंगाई की मार,और बिजली बिल का भार से परेशान हैं।

श्री अली ने कहा कि मैं सरकार से अनुरोध करता हूं कि परिवर्तनशील महंगाई भत्ता जो दैनिक वेतन भोगियों का अधिकार है उसे जल्द से जल्द बढ़ाने का आदेश जारी कर महंगाई से राहत प्रदान करें।

40
1793 views