logo

केंद्र सरकार अब ग्रामीण मजदूरों का विकास करके ही मानेगी क्या - सुशील सैनी



भाजपा सरकार ने जब भी जिसकी फिक्र की है तो समझना चाहिए कि उसकी विपत्ति का समय शुरू होने वाला है फिर चाहे किसान हो जवान हो व्यापारी हों महिला या युवा हो पिछले ग्यारह साल में यही रिकार्ड है इनका..भाजपा जनता के सम्मान की बात तो बहुत बड़ी बड़ी करती है मगर बड़ा सम्मान करती सिर्फ अपने नेताओं, उद्योगपतियों,व अपने चहीते अधिकारियों का है।
भाजपा बात तो देश के युवाओं की तरक्की की करेगी, मगर तरक्की करेगी अपने नेताओं के युवा बेटों की जैसे जय शाह, गडकरी, सिंह, आदि तमाम भाजपा नेताओं के बच्चों की तरक्की का इंडेक्स चेक कर सकते हैं।

ऐसे ही इस सरकार में बातें किसान सम्मान की होंगी मगर कभी फर्जी कृषि कानून बना कर ठगा गया तो कभी एक साल में छह हजार रुपए निधी के नाम पर थमा कर, युरिया डीएपी से लेकर खेती किसानी से जुड़े हर सामान की कीमतों को बढ़ाकर फायदा सिर्फ उद्योगपतियों को दिया जाता है।
कहने को तो भाजपा को व्यापारियों पार्टी और भाजपा सरकार को व्यापारियों की सरकार कहा जाता रहा है मगर ये तीन बार से लगातार सत्ता में काबिज रहने वाली सरकार लगातार निरंकुश हो कर छोटे और मझोले उद्योगों को जीएसटी जैसे अनाप-शनाप कानूनों से बर्बाद करने का काम किया है आज भी बाजार में जाकर बात करते हैं तो छोटे मझोले व्यापारी बताते हैं कि बिना सीए के अब काम नहीं चलता है, चाहे काम धंधे चले या ना चले।

अब बात और चर्चा देश के मजदूर वर्ग की हो रही है वह भी ग्रामीण विकास में लगे मजदूर तबके की क्योंकि शहरी मजदूर तो पहले ही ठीक कर दिया गया है कुछ कानूनों में बदलाव करके कुछ उद्योगपतियों को ढीलाई देकर चाहे वह संगठित क्षेत्र के हों या असंगठित क्षेत्र के हों, अब महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी कानून मनरेगा की जगह जी राम जी बिल पास कराकर इस ग्रामीण मजदूर वर्ग को भी भाजपा सरकार पक्का मजबूत करके ही दम लेगी क्योंकि उनके पास लोकसभा राज्यसभा दोनों सदनों में फुल बहुमत प्राप्त है।

30
13459 views