नौजवान वर्ग फजूल खर्च से बचे, लंबे निवेश पर फोकस करे-परमजीत सचदेवा लवली प्रोफैशनल युनिवर्सिटी में करवाया गया सेमिनार
नौजवान वर्ग फजूल खर्च से बचे, लंबे निवेश पर फोकस करे-परमजीत सचदेवालवली प्रोफैशनल युनिवर्सिटी में करवाया गया सेमिनारहोशियारपुर/दलजीत अज्नोहा लवली प्रोफैशनल युनिवर्सिटी में छात्रों को फजूल खर्च से बचने और लंबा निवेश करने के विष्य पर करवाए गए सैमिनार में सचदेवा स्टाकस के एमडी परमजीत सिंह सचदेवा मुखय मेहमान के तौर पर पहुंचे जिनका युनिवर्सिटी में पहुंचने पर इस सेमिनार के आयोजक साहिल मिर्शा हैड आफ इेंवंट स्टूडेंट कैरियर कमेटी स्कूल आफ कंप्यूटर सांइस एंड इंजी., किशन नाथ, सौहरदया बौंस अस्सिटैंट प्रोफैसर, सामी आनंद अस्सिटैंट प्रोफैसर की तरफ से स्वागत किया गया, इस मौके दिवयांशी रिलेशनशिप मैनेजर स्चदेवा सटाकस भी विशेष तौर पर मौजूद रहे। अपने संबोधन में परमजीत सचदेवा ने छात्रों को फजूल खर्च से बचने की सलाह दी और धीरे-धीरे मयूचयूल फड में निवेश करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि आज कई इस तरह के मंच सामने आ रहे है जो नौजवानों को जलद अमीर बनाने के सपने दिखा रहे है लेकिन रातो-रात अमीर होने का कोई फंडा नहीं होता, अगर आपने अपनी वैलथ को बढाना है तो आप लोगों को लंबे निवेश में आना पड़ेगा तभी आपके सपने साकार हो सकेंगे। परमजीत सचदेवा ने कहा कि मयूचयूल फंड में धीरे-धीरे और लंबे समय में किए जाने वाले निवेश के अच्छे नतीजे सामने आ रहे है, उन्होंने नौजवानों से अपील करते हुए कहा कि जैसे ही उनकी नौकरी शुरू हो जाती है तब से ही फंड में निवेश करना शुरू करे और साल दर साल निवेश में कुछ इजाफा करते रहे, परमजीत सचदेवा ने कहा कि कुछ सालों के बाद आपकी तरफ से किए जा रहे निवेश के नतीजे सामने आने शुरू हो जाएगे। उन्होंने कहा कि मयूचयुल फंड में किए निवेश से कुछ सालों के बाद आप अपने सपने साकार होते देंखेगे। परमजीत सचदेवा ने छात्रों से अपील करते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर रातो रात अमीर बनाने के जो लोग सपने दिखा रहे है उनसे बचे तां जो आपकी और आपके परिवार की मेहनत की कमाई कही खराब ना हो जाए।