अंतरराष्ट्रीय सहकारी संघ एशिया प्रांत के निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए चंद्रपाल यादव
जालौन अंतरराष्ट्रीय सहकारी संघ एशिया प्रांत के निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए चंद्रपाल यादव का जालौन आगमन पर भव्य स्वागत किया गया। जालौन एवं मदारीपुर गांव में आयोजित सम्मान समारोह में व्यापारियों, जनप्रतिनिधियों सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे। श्याम यादव ब्लॉक प्रमुख कुठौन्द में अपने सभी कार्यकर्ताओं के साथ मिल कर माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया।
सम्मान समारोह के दौरान चंद्रपाल यादव का तुलादान कर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में सहकारिता से जुड़े पदाधिकारियों ने उनके नेतृत्व की सराहना की और उन्हें बधाई दी।
इस अवसर पर चंद्रपाल यादव ने कहा कि वे बुंदेलखंड क्षेत्र में सहकारिता आंदोलन को और मजबूत करने के लिए कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि सहकारिता के माध्यम से किसानों, व्यापारियों और ग्रामीणों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाया जा सकता है।
कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ इस दौरान पवन मुखिया, गोपाल दुवे,मुकेश कठेरिया,गिल्लू भिटारी, रामनरेश उर्फ पपमू महाराज, विनय महेश्वरी, आदि मौजूद रहे