logo

--- माता चन्द्रिका देवी मंदिर में नाई समाज के अधिकारों पर संकट, फर्जी समिति के आरोप


माता चन्द्रिका देवी मंदिर में नाई समाज के अधिकारों पर संकट, फर्जी समिति के आरोप

माता चन्द्रिका देवी मंदिर, बक्सर में नाई समाज के मुण्डन संस्कार को लेकर गंभीर विवाद सामने आया है। क्षेत्र के कई नाई परिवारों ने आरोप लगाया है कि कुछ विशेष परिवार— सत्य नारायण नाई, गुद्दू नाई, मोनू नाई और मजनू नाई— ने कथित रूप से फर्जी मंदिर समिति व फर्जी रजिस्ट्री बनाकर मंदिर पर अवैध नियंत्रण स्थापित कर लिया है। इसी आधार पर अन्य नाई परिवारों को मुण्डन संस्कार करने से रोका जा रहा है, जिससे उनकी रोज़ी-रोटी और पारंपरिक आजीविका पर संकट उत्पन्न हो गया है।

पीड़ित परिवारों का कहना है कि मुण्डन संस्कार नाई समाज का पारंपरिक कार्य है और इसे रोकना मौलिक अधिकारों का सीधा हनन है। आरोप है कि शिकायतों के बावजूद प्रशासन द्वारा निष्पक्ष जाँच नहीं की गई और फर्जी रिपोर्ट लगाकर मामला निस्तारित कर दिया गया। नाई समाज ने मांग की है कि फर्जी समिति की जाँच कर सभी परिवारों को समान अधिकार दिए जाएँ।

3
161 views