logo

*हरियाणा के 37 एनसीसी कैडेट राज्यपाल के गृह समारोह में शामिल होंगे*

मनोज शर्मा,चंडीगढ़ । एनसीसी निदेशालय हरियाणा के अतिरिक्त महानिदेशक मेजर जनरल भारत महतानी ने हरियाणा के माननीय राज्यपाल असीम कुमार घोष से मुलाकात कर गणतंत्र दिवस शिविर (आरडीसी) 2026 के लिए हरियाणा से चयनित 37 कैडेटों की उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी। राज्यपाल ने कैडेटों के समर्पण और राष्ट्रीय स्तर पर उनके प्रदर्शन की सराहना की। उन्होंने आरडीसी 2026 के समापन के बाद राजभवन में कैडेटों को सम्मानित करने के लिए एक गृह समारोह आयोजित करने की कृपापूर्वक स्वीकृति दी है। यह कार्यक्रम उनकी मेहनत को सम्मानित करेगा और अधिक युवाओं को एनसीसी में शामिल होने और राष्ट्र निर्माण में योगदान देने के लिए प्रेरित करेगा।

9
112 views