भारतीय पनिका समाज का सामाजिक भवन खोडरी में समीक्षा बैठक का आयोजन संपन्न होगा
कोरिया/भारतीय पनिका समाज जिला कोरिया छत्तीसगढ़ के समस्त सम्मानित सदस्य,वरिष्ठजन,माताएं बहने,महिला समिति एवं समस्त पदाधिकारी अध्यक्ष युवा समिति एवं समस्त पदाधिकारीगण आप सभी को सूचित किया जाता है कि,दिनांक 20 दिसंबर 2025 दिन शनिवार को 12 बजे से संध्या 3 बजे तक स्थान पनिका सामाजिक भवन खोडरी बैकुंठपुर में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया हैl बैठक में आप सभी की उपस्थिति अनिवार्य एवं प्रार्थनीय हैl
अतः आप सभी से अनुरोध है कि निराधारित समय पर उपस्थित होना सुनिश्चित करने का कष्ट करें l
बैठक एजेंडा
(1) 8 दिसंबर 2025 काला दिवस कार्यक्रम की समीक्षा l
(2) संभाग स्तरीय बैठक 14 दिसंबर 2025 की रिपोर्टिंग l
(3)संभाग स्तरीय युवा -युवति, परिचय सम्मेलन कराए जाने हेतु परिचर्चा l