logo

सांचौर में चोरियों पर प्रशासन सख्त, व्यापारियों ने की मुलाक़ात तो संभागीय आयुक्त ने पुलिस अधीक्षक सहित संबंधित अधिकारियों को दिए त्वरित निर्देश।

सांचौर में लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं को लेकर समस्त व्यापार महासंघ के पदाधिकारियों ने संभागीय आयुक्त प्रतिभा सिंह से मुलाकात की। इस दौरान संभागीय आयुक्त ने अधिकारियों को तत्काल फोन कर चोरी की घटनाओं की रोकथाम एवं मामलों के शीघ्र खुलासे के निर्देश दिए। उन्होंने व्यापारियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि यदि सात दिनों के भीतर लिखित मांगों पर अमल नहीं होता है तो उन्हें पुनः अवगत कराया जाए। संभागीय आयुक्त ने व्यापारियों को अपना निजी संपर्क नंबर भी उपलब्ध कराया। उल्लेखनीय है कि संभागीय आयुक्त प्रतिभा सिंह पिछले दो दिनों से सांचौर दौरे पर हैं। बैठक में समस्त व्यापार महासंघ के पदाधिकारी एवं शहर के व्यापारी उपस्थित रहे।

2
133 views