logo

बलिया के मालवीय कहें जाने वाले श्री मुरली मनोहर जी की 131वीं जयंती पर श्री मुरली मनोहर टाउन इंटर कॉलेज में खेल व सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन

बलिया के मालवीय कहें जाने वाले श्री मुरली मनोहर जी की 131वीं जयंती के उपलक्ष्य में 18 दिसंबर, बृहस्पतिवार को श्री मुरली मनोहर टाउन इंटर कॉलेज में शतरंज, रंगोली एवं कबड्डी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

इस प्रतियोगिता में जूनियर एवं सीनियर वर्ग के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। खेलों के दौरान विद्यार्थियों में विशेष उत्साह देखने को मिला।

कार्यक्रम के दौरान समस्त विद्यालय परिवार एवं उपस्थित दर्शकों ने प्रतियोगिताओं का भरपूर आनंद लिया। आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों में खेल भावना, अनुशासन एवं प्रतिभा विकास को प्रोत्साहित करना रहा।

3
123 views