logo

राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बड़सरी मनियर में कैरियर मेले का दूसरा संस्करण आयोजित | छात्रों को मिला भविष्य का मार्गदर्शन

राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बड़सरी मनियर में कैरियर मेला का दूसरा संस्करण आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि श्री प्रफुल्ल कुमार (प्रधानाचार्य राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय)द्वारा फीता काट कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। मां सरस्वती की पूजा वंदना के पश्चात कैरियर कॉर्नर का अवलोकन मुख्य अतिथि के साथ विशिष्ट अतिथि श्री अनिल पाण्डे (प्रधानाचार्य बांसडीह इंटर कॉलेज), ब्लॉक एजूकेशन ऑफिसर श्री सुरेन्द्र यादव (ब्लॉक मनियर),श्री संदीप यादव (ADO कृषि मनियर),श्री पंकज सिंह (प्राविधिक सहायक कृषि),श्रीमती मीरा (प्रधानाध्यापक जूनियर स्कूल बड़सरी), श्री प्रमोद कुमार श्रीवास्तव (प्रधानाचार्य राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बड़सरी),और स्कूल के अध्यापक गण श्री मनोज कुमार प्रजापति,श्री धर्मेंद्र यादव,श्री संतोष कुमार यादव एवं श्री विक्रमादित्य त्रिपाठी और ग्राम के वरिष्ठ नागरिक गण एवं अभिभावक गणों ने किया।सभी ने छात्रों के मॉडलों को देखा और उनके कैरियर संबंधी जिज्ञासा को पूरा किया। कार्यक्रम में अपने संबोधन के क्रम में मुख्य अतिथि श्री प्रफुल्ल कुमार जी ने कैरियर के विभिन्न आयामों के बारे में छात्रों को समझाया। विशिष्ट अतिथि श्री अनिल पाण्डे जी ने छात्रों को छात्रधर्म एवं सिविल सेवा में कैरियर कैसे बनाए इसकी विस्तार से जानकारी प्रदान की।श्री संदीप यादव जी ने कृषि में कैरियर कैसे बनाए इसके बारे में बताया।खंड शिक्षा अधिकारी श्री सुरेन्द्र यादव ने इंजीनियरिंग में कैरियर की विस्तृत में जानकारी दी। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री प्रमोद कुमार श्रीवास्तव जी ने रोजगार के लिए सरकारी और प्राइवेट सेवा दोनों के बारे में छात्रों को अच्छे से समझाया। कार्यक्रम के अंत में आए हुए विशिष्ट गणों का माल्यार्पण और अंगवस्त्रम से स्वागत किया गया साथ ही विद्यालय के मेधावी छात्र छात्राओं को मेडल देकर सम्मानित किया गया।

0
12 views