logo

कड़ाके की ठंड से बचाओ के लिए आमस मे अलाव के लकड़ी की मांग तेज........

आमस से पत्रकार दीपक की रिपोर्ट:- कड़ाके की ठंड से आमस, चंडीस्थान व करमडीह बेहाल, अलाव के लिए लकड़ी की मांग तेज

गया जिले के आमस प्रखंड अंतर्गत आमस, चंडीस्थान और करमडीह इलाके में कड़ाके की ठंड ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। पछुआ हवा के साथ गिरते तापमान से सुबह और रात के समय हालात और भी खराब हो गए हैं। ठंड से बचाव के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं, लेकिन सार्वजनिक स्थलों पर लकड़ी की व्यवस्था नहीं होने से भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है।

चौराहों, बाजारों और ग्रामीण इलाकों में लोग खुद से लकड़ी जुटाकर अलाव जला रहे हैं। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि ठंड लगातार बढ़ रही है, लेकिन अब तक प्रशासन या पंचायत स्तर से अलाव के लिए लकड़ी उपलब्ध नहीं कराई गई है।

सबसे ज्यादा परेशानी बुजुर्गों, बच्चों, मजदूरों और सुबह-सुबह काम पर निकलने वाले लोगों को हो रही है। चंडीस्थान चौक और करमडीह पंचायत के विभिन्न टोले में देर रात तक लोग अलाव के सहारे ठंड से बचने को मजबूर हैं।

ग्रामीणों ने जिला प्रशासन और प्रखंड प्रशासन से मांग की है कि आमस, चंडीस्थान और करमडीह क्षेत्र में अविलंब सार्वजनिक स्थलों पर अलाव जलवाया जाए और लकड़ी की समुचित व्यवस्था की जाए, ताकि कड़ाके की ठंड से राहत मिल सके।


62
1335 views