logo

हाईवे किनारे परचून की गोमटी में लगी आग, सारा सामान जलकर राख


अमेठी कस्बा स्थित बाईपास पर हाईवे किनारे रखी एक परचून की गोमटी में अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि दुकान में रखा पूरा सामान जलकर राख हो गया। घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

दुकानदार को आग लगने की जानकारी उस समय हुई, जब वह सुबह टहलने के लिए बाहर निकला था। लौटकर देखा तो उसकी गोमटी धू-धू कर जल चुकी थी। आग से उसे भारी आर्थिक नुकसान हुआ है।

बताया जा रहा है कि पीड़ित दुकानदार एक आंख से देख नहीं पाता है और पैरालाइज भी है। इसी छोटी सी परचून की दुकान के सहारे वह अपनी आजीविका चलाता था। आग लगने से अब उसके सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है।

पीड़ित दुकानदार ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है और मांग की है कि उसकी आजीविका चलाने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाए।

फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। स्थानीय लोग भी पीड़ित दुकानदार को मदद दिलाने की मांग कर रहे हैं।

6
298 views