PSPCL भर्ती में नियुक्ति पत्र न मिलने पर रोष, उम्मीदवारों की सुनवाई करे मैनजमेंट – किसान मजदूर एसोसिएशन पंजाब
मानसा:PSPCL की CRA 305-306 भर्ती के तहत चयनित उम्मीदवारों को अब तक नियुक्ति पत्र जारी न होने से रोष बढ़ता जा रहा है। किसान मजदूर एसोसिएशन पंजाब (रजि. 140) के अध्यक्ष कुलदीप सिंह नीटू कोट धरमूं ने कहा कि 19 नवंबर को PSPCL मुख्य कार्यालय में धरने के दौरान मैनजमेंट ने 15 दिनों में नियुक्ति पत्र जारी करने का आश्वासन दिया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।उन्होंने बताया कि बाद में आचार संहिता का हवाला देते हुए 17 दिसंबर की तारीख दी गई, परंतु उस दिन भी नियुक्ति पत्र जारी नहीं किए गए। इससे नाराज उम्मीदवार 22 दिसंबर को पटियाला में पक्का मोर्चा लगाएंगे, जिसे किसान मजदूर एसोसिएशन पंजाब (रजि. 140) का पूरा समर्थन है। अंत में उन्होंने इन बेरोजगार युवाओं के रोष धरने की हिमायत के लिए अन्य किसान-मजदूर संगठनों से सहयोग की अपील की।