logo

दिल्ली–यूपी में 2 करोड़ की चोरियों का खुलासा, चार शातिर गिरफ्तार


दिल्ली और उत्तर प्रदेश में करीब 2 करोड़ रुपये की चोरियों को अंजाम देने वाले गिरोह का पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने फिरोज, फरदीन, सलीम और दानिश को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार आरोपी बेहद शातिर तरीके से भीड़ में घुल-मिल जाते थे। धार्मिक आयोजनों में पहुंचकर लोगों के हाथ में कलावा बांध लेते थे, जबकि राजनीतिक रैलियों और पार्टियों में गमछा डालकर खुद को कार्यकर्ता के रूप में पेश करते थे। इस भेष बदलने की तरकीब से किसी को उन पर शक नहीं होता था और वे मौका पाते ही मोबाइल, पर्स, नकदी और कीमती सामान चोरी कर लेते थे।
जांच में सामने आया है कि यह गिरोह दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ सहित पश्चिमी यूपी के कई जिलों में सक्रिय था। आयोजनों के दौरान पहले भीड़ में रेकी की जाती थी और फिर सुनियोजित ढंग से वारदात को अंजाम दिया जाता था। चोरी के सामान को अलग-अलग ठिकानों पर छिपाकर बाद में बेच दिया जाता था।
पुलिस ने आरोपियों के पास से कई मोबाइल फोन, नकदी, चोरी के आभूषण और वारदात में इस्तेमाल किया गया सामान बरामद किया है। पूछताछ में आरोपियों ने दर्जनों घटनाओं में शामिल होने की बात कबूल की है।

15
507 views