logo

पीएम श्री विद्यालय, धोवड़ा में भावीं पीढ़ी को व्यक्तित्व उन्नयन, साइबर जागरूकता एवं करियर मार्गदर्शन से करवाया रूबरू

"ग्रामीण पृष्ठभूमि सफलता में बाधक नहीं, विद्यार्थी स्वयं की अंतर्निहित शक्तियों को जागृत करें"

बूंदी
पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, धोवड़ा में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को दृष्टिगत रखते हुए व्यक्तित्व उन्नयन, शैक्षिक मार्गदर्शन, साइबर सुरक्षा एवं सरकारी सेवाओं की जानकारी विषयक एक प्रेरक एवं ज्ञानवर्धक मार्गदर्शन कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। जिसमें शिक्षाविद् अंतर्राष्ट्रीय मनोवैज्ञानिक संगठन से जुड़े डॉ. सर्वेश तिवारी, सहायक प्रोग्रामर पुष्यमित्र जैन, निरीक्षक डाकघर राजेश कुमार बेरवा एवं पर्यवेक्षक डाकघर पवन कुमार जैन मुख्य वार्ताकार रहे, अध्यक्षता प्राचार्य कौशल किशोर जैन ने की। इस अवसर पर एक भारत श्रेष्ठ भारत श्रृंखला की भव्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ शैक्षिक संवाद, मार्गदर्शन, परिचर्चा, वार्ता व प्रश्नोत्तरी गतिविधियों का आयोजन भी किया गया ।
राष्ट्रपति पुरस्कृत असिस्टेंट प्रोफेसर सर्वेश तिवारी ने विद्यार्थियों को व्यक्तित्व उन्नयन एवं शैक्षिक मार्गदर्शन पर प्रेरक संबोधन देते हुए कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप ग्रामीण पृष्ठभूमि से हैं, आपका परिश्रम ही आपकी सबसे बड़ी शक्ति है और शिक्षा आपका भविष्य है। डॉ. तिवारी ने विद्यार्थियों को आत्मविश्वास, संचार कौशल, समय प्रबंधन तथा स्वयं की अंतर्निहित शक्तियों को पहचानने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी अपनी तुलना किसी से न करें, स्वयं को स्वीकार करें, आप जैसे हैं अपने आप में विशिष्ट हैं। जहाँ हैं वहीं से शुरुआत करें और जो बनना चाहते हैं उसके लिए निरंतर प्रयास करते रहें। इसी क्रम में मुख्य वार्ताकार निरीक्षक प्रधान डाकघर राजेश कुमार बेरवा ने विद्यार्थियों को डाकघर से जुड़ी विभिन्न बचत योजनाओं, डाकघर सेवाओं एवं भविष्य सुरक्षित करने वाले विकल्पों, वित्तीय प्रबंधन की जीवनोपयोगी विस्तृत जानकारी दी। वहीं पर्यवेक्षक डाकघर पवन कुमार जैन ने संभागियो को जीवन संघर्ष में हार न मानने का पाठ पढ़ाया, उन्होंने मोबाइल के अत्यधिक उपयोग से उत्पन्न खतरे, साइबर फ्रॉड, सुरक्षित बचपन तथा सोशल मीडिया पर सतर्कता विषय पर उपयोगी मार्गदर्शन प्रदान किया। वहीं सहायक प्रोग्रामर पुष्यमित्र जैन ने अपनी वार्ता में विद्यार्थियों को डिजिटल सेवाओं की प्रक्रिया से रोचक तरीकों से संवाद द्वारा जोड़ा उन्होंने एसएसओ आईडी, आधार कार्ड, जन आधार कार्ड से संबंधित तकनीकी, महत्ता तथा साइबर अपराध से सुरक्षा के महत्वपूर्ण उपायों से अवगत कराया।
कार्यक्रम के दौरान डॉ तिवारी द्वारा विशेषज्ञों एवं विद्यार्थियों के मध्य संवाद एवं प्रश्नोत्तरी सत्र आयोजित किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। एक भारत श्रेष्ठ भारत पहल के अंतर्गत विद्यार्थियों द्वारा राजस्थानी एवं असम की लोक संस्कृति पर आधारित रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं, जिन्हें उपस्थित अतिथियों एवं विद्यार्थियों ने सराहा। उपाचार्य आशा जैन सहित विद्यालय परिवार द्वारा अतिथियों का माल्यार्पण एवं स्मृति-चिह्न भेंट कर अभिनंदन किया गया। साथ ही अतिथियों द्वारा सामाजिक कार्यकर्ता युवा आदर्श आतिश वर्मा सहित विभिन्न गतिविधियों के विजेताओं को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। कार्यक्रम का साहित्यिक समा के साथ प्रभावशाली संचालन कवि, शिक्षक शैलेंद्र सिंह ‘शलभ’ द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य कौशल किशोर जैन ने सभी अतिथियों, वक्ताओं एवं विद्यालय परिवार का आभार प्रकट करते हुए कहा कि यह आयोजन विद्यार्थियों के आत्मविश्वास, जागरूकता एवं भविष्य निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण और प्रेरणादायी पहल सिद्ध हुआ है।

2
100 views