logo

ट्रेन की चपेट में आने से 45 वर्षीय इलियास की मौत, फुरसतगंज पुलिस जांच में जुटी


अमेठी जिले के फुरसतगंज थाना क्षेत्र में लखनऊ–प्रतापगढ़ रेलखंड पर एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहाँ संदिग्ध परिस्थितियों में ट्रेन की चपेट में आने से मोहम्मद इलियास (45 वर्ष) पुत्र यार मोहम्मद खान, निवासी खालिसपुर, की मौत हो गई।

यह दुर्घटना रेल पोल संख्या 981/33–981/32 के बीच हुई, जहाँ इलियास का शव ट्रैक के पास मिला। स्थानीय लोगों की सूचना पर फुरसतगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू कर दी।

मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। फिलहाल हादसे के कारणों को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि हो सकेगी।

घटना से क्षेत्र में शोक की लहर है, वहीं पुलिस इस मामले को संदिग्ध मानकर विभिन्न पहलुओं से जांच कर रही है।

10
433 views