ठूठीबारी थाने में घंटों में बदली कमान,नवनियुक्त थानाध्यक्ष को हटाकर पुलिस लाइन भेजा गया
रिपोर्ट : प्रदीप सिंह, महराजगंजमहराजगंज। जिले के ठूठीबारी थाना क्षेत्र में कुछ ही घंटों के भीतर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल देखने को मिला है। नवनियुक्त थानाध्यक्ष नवीन चौधरी की थानेदारी अचानक छिन गई और उन्हें पुलिस लाइन भेज दिया गया। वहीं, सोनौली चौकी प्रभारी नवनीत नागर को ठूठीबारी थाने की नई कमान सौंप दी गई है।बताया जा रहा है कि नवीन चौधरी ने हाल ही में ठूठीबारी थाने का कार्यभार संभाला था, लेकिन चंद घंटों के भीतर ही उन्हें हटाए जाने से पुलिस महकमे में हलचल मच गई है। हालांकि, इस त्वरित कार्रवाई के पीछे की ठोस वजहों को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।सूत्रों के अनुसार, कार्यभार संभालने के दौरान कुछ गंभीर शिकायतें, कार्यशैली को लेकर असंतोष अथवा उच्चाधिकारियों की नाराजगी इस अचानक बदलाव का कारण हो सकती है। सीमावर्ती और संवेदनशील क्षेत्र होने के कारण ठूठीबारी थाना प्रशासन के लिए हमेशा चुनौतीपूर्ण रहा है, ऐसे में किसी भी स्तर पर जोखिम लेने से पुलिस प्रशासन बचता नजर आ रहा है।अब अनुभवी माने जाने वाले नवनीत नागर को ठूठीबारी थाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उनके सामने सीमा क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने के साथ-साथ जनता का भरोसा कायम रखने की बड़ी चुनौती होगी।फिलहाल, नवीन चौधरी को पुलिस लाइन भेजे जाने और अचानक हुए इस प्रशासनिक फेरबदल को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। पुलिस महकमे और आमजन के बीच यही सवाल गूंज रहा है कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि चंद घंटों में ही थानेदारी बदल दी गई।