करनावर में कुलदेवी माता मंदिर की कलश यात्रा श्रद्धा व उत्साह के साथ संपन्न*
करनावर / सुमित कुमार बैरवा : आज दिनांक 19 दिसंबर 2025 को करनावर मे स्थित कुलदेवी माता मंदिर में धार्मिक आयोजन के तहत कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा बस्ती से प्रारंभ होकर कुलदेवी माता मंदिर पहुंची, जहां विधिवत पूजा-अर्चना के साथ यात्रा का समापन हुआ। इस कलश यात्रा में बड़ी संख्या में महिला श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। महिलाओं ने सिर पर कलश धारण कर माता के जयकारे लगाते हुए यात्रा में सहभागिता की। पूरे मार्ग में भक्तिमय वातावरण बना रहा। आयोजन शांतिपूर्ण एवं धार्मिक परंपराओं के अनुरूप संपन्न हुआ।