#घाटमपुर तहसील में रिश्वतखोरी का आरोप, सड़क दुर्घटना बीमा के नाम पर ₹15 हजार की मांग
कानपुर नगर (घाटमपुर)ग्राम अमोली निवासी गजेंद्र सिंह की सड़क दुर्घटना में हुई मृत्यु के बाद उनके परिजनों को मिलने वाला सरकारी सड़क दुर्घटना बीमा भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ता नजर आ रहा है। मृतक की पत्नी अर्चना सिंह ने नियमानुसार बीमा योजना के अंतर्गत आवेदन किया था, लेकिन महीनों बीत जाने के बावजूद उन्हें कोई लाभ नहीं मिल सका।जानकारी के लिए जब पीड़िता अर्चना सिंह घाटमपुर तहसील पहुँचीं, तो वहां तैनात राजस्व निरीक्षक विशंभर नाथ ने कथित तौर पर यह कहकर उन्हें चौंका दिया कि “आपकी फाइल जनपद से वापस आ गई है, यदि ₹15,000 दे देंगी तो काम कर दिया जाएगा।”रिश्वत की इस मांग से आहत होकर अर्चना सिंह बिना कोई धनराशि दिए वापस लौट आईं और पूरे मामले की जानकारी अपने ग्राम प्रधान रामकरण को दी। बताया जा रहा है कि रिश्वत मांगने की ऑडियो रिकॉर्डिंग भी मौजूद है, जो ग्राम प्रधान के पास सुरक्षित है।सबसे गंभीर पहलू यह है कि मृतक गजेंद्र सिंह के पिता दोनों पैरों से विकलांग हैं और परिवार पहले से ही आर्थिक संकट से गुजर रहा है। इसके बावजूद एक विधवा महिला से सरकारी योजना का लाभ देने के बदले रिश्वत मांगे जाने का आरोप प्रशासनिक संवेदनशीलता पर सवाल खड़े करता है।ग्रामीणों एवं परिजनों ने पूरे प्रकरण की उच्चस्तरीय जांच कराकर दोषी अधिकारी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की है। साथ ही पीड़ित परिवार को तत्काल सड़क दुर्घटना बीमा की राशि उपलब्ध कराने की अपील की गई है।अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस गंभीर आरोप को लेकर क्या रुख अपनाता है।