logo

प्रतापगढ़ जिले के मांधाता, वासपुर, धरमपुर, हरखपुर होते हुए सोरांव से प्रयागराज सिविल लाइन तक रोडवेज बस सेवा शुरू करने की मांग लगातार तेज

**प्रतापगढ़ से प्रयागराज सिविल लाइन तक रोडवेज बस सेवा की मांग तेज, ग्रामीणों को हो रही भारी परेशानी**

**प्रतापगढ़।**
प्रतापगढ़ जिले के मांधाता, वासपुर, धरमपुर, हरखपुर होते हुए सोरांव से प्रयागराज सिविल लाइन तक रोडवेज बस सेवा शुरू करने की मांग लगातार तेज होती जा रही है। इस मार्ग पर सरकारी बस सेवा न होने के कारण ग्रामीणों, छात्रों, मरीजों और नौकरीपेशा लोगों को रोजाना भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस रूट से प्रयागराज जाना शिक्षा, इलाज और रोजगार के लिए बेहद जरूरी है, लेकिन निजी वाहनों और महंगे साधनों पर निर्भर रहना पड़ता है। कई बार समय पर साधन न मिलने से मरीजों और छात्रों को खास परेशानी होती है।

ग्रामीणों ने बताया कि इस संबंध में कई बार जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से मांग की जा चुकी है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। क्षेत्रवासियों ने उत्तर प्रदेश परिवहन निगम से मांग की है कि प्रतापगढ़–मांधाता–वासपुर–धरमपुर–हरखपुर–सोरांव–प्रयागराज सिविल लाइन मार्ग पर शीघ्र रोडवेज बस सेवा शुरू की जाए, ताकि हजारों लोगों को राहत मिल सके।

ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द बस सेवा शुरू नहीं हुई तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे।

19
487 views