logo

स्वामी विवेकानंद फ़ाउंडेशन, देहरादून द्वारा ONGC CSR के सहयोग से उपजिला चिकित्सालय रूड़की को अत्याधुनिक उपकरणों का लोकार्पण

स्वामी विवेकानंद फ़ाउंडेशन, देहरादून द्वारा ONGC CSR के सहयोग से उपजिला चिकित्सालय रूड़की, हरिद्वार को कैंसर एवं थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के उपचार हेतु Sterile Connecting Device तथा Fully Automated Component Extractor भेंट किए गए। इन अत्याधुनिक उपकरणों की स्थापना के साथ उपजिला चिकित्सालय रूड़की उत्तराखंड का पहला सरकारी अस्पताल बन गया है, जहाँ कैंसर एवं थैलेसीमिया से जूझ रहे मरीजों को रक्त संघटन से जुड़ी उन्नत और सुरक्षित तकनीक उपलब्ध कराई जाएगी।
कार्यक्रम का औपचारिक उद्घाटन ONGC के पदाधिकारियों—श्री नीरज कुमार शर्मा, श्री चंदन, श्री सुशील सजन, एवं श्री अरुण सिंह—तथा उपजिला चिकित्सालय के CMS डॉ. संजय कंसल द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस अवसर पर सैकड़ों स्थानीय नागरिक, स्वास्थ्य कर्मी तथा स्वामी विवेकानंद फ़ाउंडेशन के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित श्री नीरज शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि “ONGC लगातार उत्तराखंड के दूरस्थ पर्वतीय क्षेत्रों में स्वास्थ्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दे रही है। भविष्य में भी हमारी प्राथमिकता स्वास्थ्य सुविधाओं का सुदृढ़ीकरण और शिक्षा के स्तर को ऊँचा उठाना ही रहेगी।”
स्वामी विवेकानंद फ़ाउंडेशन ने कहा कि यह पहल राज्य के उन बच्चों और मरीजों के लिए जीवनरेखा सिद्ध होगी, जो गंभीर रक्त रोगों से संघर्ष कर रहे हैं। संस्थान ने भविष्य में भी इसी प्रकार जनहित के लिए कार्य जारी रखने की प्रतिबद्धता दोहराई।
इस अवसर पर अस्पताल के प्रशासनिक अधिकारी श्री मनोज नवानी, वरिष्ठ पैथोलॉजिस्ट डॉ. रजत सैनी, मैट्रन श्रीमती तेजबिरि जी, संपूर्ण ब्लड बैंक स्टाफ, अन्य चिकित्सा कर्मी एवं स्वामी विवेकानंद फ़ाउंडेशन के सदस्य भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सैकड़ों स्थानीय नागरिकों ने भी सहभागिता की।

10
844 views