
देश के पहले 'स्मार्ट एफपीओ' (SMART FPO) से जुड़ने का सुनहरा अवसर: आरोग्य समाधान ने शुरू की अनूठी ट्रेनिंग पहल
शाजापुर मध्य प्रदेश 19 दिसंबर 2025।
शाजापुर (मध्य प्रदेश): कृषि क्षेत्र में नवाचार और युवाओं को रोजगार से जोड़ने की दिशा में आरोग्य समाधान फूड प्रोड्यूसर कंपनी (ASFPCL) ने एक बड़ा कदम उठाया है। देश के पहले 'स्मार्ट एफपीओ' के रूप में अपनी पहचान बनाने वाली इस कंपनी ने शाजापुर जिले में अपनी व्यावसायिक गतिविधियों के विस्तार के लिए ऊर्जावान युवाओं की तलाश शुरू कर दी है।
पारंपरिक डिग्री नहीं, 'क्षमता' को मिलेगी प्राथमिकता
ASFPCL के प्रबंधन के अनुसार, कंपनी युवाओं की शैक्षणिक योग्यता या पूर्व अनुभव के बजाय उनकी क्षमता (Competency) और नजरिए (Attitude) को प्राथमिकता दे रही है। हाल ही में हुए साइकोमेट्रिक टेस्ट के बाद अब चयनित प्रतिभागियों के लिए एक महीने का 'ऑनलाइन ट्रेनिंग कम असेसमेंट' कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
ट्रेनिंग का अनूठा मॉडल: लेक्चर नहीं, लर्निंग पर जोर
यह ट्रेनिंग प्रोग्राम 20 दिसंबर 2025 से 19 जनवरी 2026 तक चलेगा। इसकी खासियत यह है कि इसमें कोई बोरिंग लेक्चर नहीं होंगे:
* सुबह 7:00 बजे: प्रतिभागियों को रीडिंग मटेरियल दिया जाएगा।
* शाम 5:00 बजे: उस मटेरियल पर आधारित 25 प्रश्नों का असेसमेंट सबमिट करना होगा।
* रात 8:30 बजे: शंका समाधान (Doubt Clearing) सत्र आयोजित होगा।
सख्त मानक: अनुशासन बनाए रखने के लिए हर रविवार को समीक्षा होगी। 40% से कम स्कोर करने वाले प्रतिभागियों को ट्रेनिंग से बाहर कर दिया जाएगा।
ट्रेनिंग पूरी करने वालों को सीधे जॉब का मौका
जो प्रतिभागी 19 जनवरी 2026 तक इस प्रक्रिया को सफलतापूर्वक पूरा कर लेंगे, उन्हें उनकी प्रतिभा के अनुसार SMART FPO में स्थायी नौकरी दी जाएगी। कंपनी ने पहले ही 'अपॉइंटमेंट लेटर' का फोल्डर तैयार कर लिया है—बस काबिल उम्मीदवारों के नाम जुड़ना बाकी है।
> "हमारा उद्देश्य फ्रेशर्स और युवाओं को एक ऐसी ट्रेनिंग देना है जिससे वे भविष्य के कृषि-व्यवसाय (Agri-business) के लीडर बन सकें। फिलहाल यह ट्रेनिंग पूरी तरह निशुल्क है।"
> — प्रबंधन, ASFPCL
>
मुख्य बातें एक नजर में:
संस्था :आरोग्य समाधान फूड प्रोड्यूसर कंपनी (ASFPCL)
ट्रेनिंग अवधि : 20-12-2025 से 19-01-2026
प्रशिक्षण का तरीका : ऑनलाइन (व्हाट्सएप ग्रुप आधारित)
चयन का आधार : दैनिक असेसमेंट और 40% साप्ताहिक कट-ऑफ
परिणाम : 21-01-2026 को नियुक्ति पत्रों का वितरण