बांदीकुई के वार्ड नंबर 40 में नाली का गंदा पानी की गंभीर समस्या से जनता परेशान
बांदीकुई / सुमित कुमार बैरवा।। नगर पालिका बांदीकुई क्षेत्र के गुड़ा रोड के पास वार्ड नंबर 40 में नालियों का गंदा पानी भरने से स्थानीय जनता भारी परेशानियों का सामना कर रही है। जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर 1 से नाली का गंदा पानी बहकर वार्ड नंबर 40 में आ रहा है, जिससे नारायणपुर की ओर जाने वाली मुख्य सड़क पूरी तरह प्रभावित हो रही है। इस मार्ग से प्रतिदिन स्कूली बच्चे, राहगीर एवं स्थानीय निवासी आवागमन करते हैं, लेकिन सड़क पर भरे गंदे पानी के कारण उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क के आसपास वाल्मीकि समाज का मोहल्ला स्थित है, जहां गंदगी और बदबू से लोगों का रहना दूभर हो गया है तथा बीमारियों का खतरा भी बढ़ रहा है।कल दिनांक 18 दिसंबर 2025 को GTV RAJASTHAN NEWS चैनल के प्रधान संपादक मौके पर पहुंचे और स्थानीय जनता से समस्या की जानकारी ली। इस दौरान शिकायतकर्ता कार्यकर्ता ने बताया कि इस गंभीर समस्या के बावजूद न तो प्रशासन मौके पर पहुंचा है और न ही क्षेत्र के विधायक ने कभी सुध ली है। स्थानीय लोगों ने जल्द से जल्द नाली व्यवस्था सुधारने एवं गंदे पानी की समस्या का स्थायी समाधान करने की मांग की है। मौके पर राजू, दिनेश, प्रीतम सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।