logo

आंजना में बाल संरक्षण विषय पर जन जागरण गोष्ठी का आयोजन


आंजना : राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आंजना में जस्ट राइट फॉर चिल्ड्रन एवं बेणेश्वर लोक विकास संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में बाल संरक्षण  विषय पर जन जागरण गोष्ठी प्रधानाचार्य महेंद्र कुमार दर्जी की अध्यक्षता,  प्रेम नारायण यादव के मुख्य  आतिथ्य, उप प्राचार्य कमलेश कुमार जैन  एवं ईश्वर लाल रोत के  विशिष्ट  आतिथ्य  में आयोजित की गई।  सर्वप्रथम विद्यार्थियों द्वारा सामूहिक ईश वंदना के पश्चात मुख्य वक्ता प्रेमनारायण यादव  ने इंश्योरेंस एक्सेस टू जस्टिस फॉर चिल्ड्रन के तहत  बाल श्रम ,बाल तस्करी, यौन शषण ,बाल विवाह से  पीड़ित बच्चों को त्वरित न्याय प्रदान करने पर अपने विचार प्रस्तुत किए। तत्पश्चात प्रधानाचार्य महेंद्र कुमार दर्जी ने उपस्थित सभी विद्यार्थियों को महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा  बाल विवाह  न करने की शपथ दिलवाई इस अवसर पर शैलेश उपाध्याय ,शशिकांत शुक्ला ,पंकज भट्ट ,प्रवीण टेलर ,रीना जोशी , पुष्पा उपाध्याय, चंपा डामोर, प्रगति भारद्वाज, पीनल उपाध्याय, शिल्पा जैन , नरेंद्र भट्ट ,हितेश पंड्या, मोहनलाल नायक  , पलाश दोसी ईश्वर लाल गहलोत , भुवनेश्वरी  शर्मा, मंजू डामोर, शंकर लाल यादव,कमलेश पारगी ,मोहन लाल डामोर उपस्थित थे। आभार कमलेश कुमार जैन ने माना एवं संचालन हितेश पंड्या ने किया।

16
1430 views