
बांसी तहसील में पत्रकारों ने प्रेस भवन की मांग को लेकर उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
सिद्धार्थनगर। बांसी तहसील क्षेत्र के पत्रकारों ने अपनी वर्षों पुरानी मांग को एक बार फिर मजबूती से उठाते हुए प्रेस भवन निर्माण एवं भूमि आवंटन को लेकर उपजिलाधिकारी बांसी को ज्ञापन सौंपा। पत्रकारों ने ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया कि पूर्व में भी कई बार प्रेस भवन हेतु भूमि चिन्हित कर भवन निर्माण कराए जाने की मांग की जा चुकी है, किंतु अब तक इस दिशा में कोई ठोस कार्यवाही नहीं हो सकी है।
पत्रकारों ने बताया कि प्रेस भवन के अभाव में उन्हें बैठकों, प्रेस वार्ताओं, समाचार संकलन एवं लेखन कार्यों के लिए कोई स्थायी व व्यवस्थित स्थान उपलब्ध नहीं है, जिससे कार्य संचालन में लगातार कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। यदि तहसील स्तर पर पत्रकारों के लिए उपयुक्त भूमि आवंटित कर प्रेस भवन का निर्माण कराया जाता है, तो इससे न केवल पत्रकारिता को मजबूती मिलेगी बल्कि शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं जनहित से जुड़ी सूचनाओं के प्रचार-प्रसार में भी प्रभावशीलता बढ़ेगी।
ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया कि प्रेस भवन पत्रकारों के लिए एक साझा मंच होगा, जहां से प्रशासन और पत्रकारों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित हो सकेगा तथा सकारात्मक पत्रकारिता को बढ़ावा मिलेगा।
इस अवसर पर सत्येन्द्र उपाध्याय के नेतृत्व में अजीत मौर्य, जय प्रकाश यादव, मुकेश धर द्विवेदी, रोहित दूबे, रितिक श्रीवास्तव, जय शंकर मिश्रा, अंकुर गुप्ता सहित बड़ी संख्या में पत्रकार मौजूद रहे। सभी पत्रकारों ने एक स्वर में मांग की कि प्रेस भवन हेतु शीघ्र भूमि आवंटन कर निर्माण प्रक्रिया प्रारंभ कराई जाए, ताकि पत्रकार सम्मानपूर्वक एवं सुचारु रूप से अपने दायित्वों का निर्वहन कर सकें।