अयोध्या में पर्यटक थाने मैं दर्ज कर सकेंगे अपनी शिकायत
*अयोध्या*
*रामनगरी को नए साल में पर्यटन थाने की मिलेगी सौगात।*
*यह थाना न सिर्फ श्रद्धालुओं का मार्गदर्शन करेगा बल्कि उन्हें सुरक्षा का भी कराएगा एहसास।*
पर्यटन थाना स्थापित करने की कवायद हुई शुरू
पिछले महीने ही मिल चुकी है इस योजना को मंजूरी।
*अब मैन पावर के लिए शासन को लिखा गया है पत्र।*
नया घाट पर पर्यटन थाना स्थापित करने की बनाई जा रही है योजना।
वही थाने में 9 पुलिसकर्मी किए जाएंगे तैनात।
*जिसमें एक इंस्पेक्टर दो एसआई व 6 आरक्षी होंगे।*
यह श्रद्धालुओं की सुरक्षा तो करेंगे ही उनके लिए गाइड का भी करेंगे काम।
*ऐसे पुलिस कर्मियों के तैनाती थाने पर की जाएगी जो कई भाषाओं के होंगे जानकार।*
थाने पर पर्यटक दर्ज करा सकेंगे अपनी शिकायत।
क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी बृजपाल सिंह के अनुसार नए साल में अयोध्या में खुल जाएगा पर्यटन थाना।