
इटली के कागज़ पर, चला पंजाबी पेन 🖋️
वन हंड्रेड टेन में, अर्जित हंड्रेड टेन 🕐🕙
होशियारपुर: 19दिसंबर,2025 (बूटा ठाकुर गढ़शंकर)
वह होनहार बच्चे एक तरह का अवतार ही होते हैं जो जीवन की हर परीक्षा में सौ फ़ीसदी कामयाबी हासिल करते हैं। उनकी मेहनत और लगन जिंदगी की हर राह आसान बना देती है। ऐसे इंसान बहुत विरले ही होते हैं।
यह कहानी पंजाब के जिला होशियारपुर के एक गांव "पंजडेरा कलां" की होशियार लड़की सहजीत कौर पुत्री रणजीत सिंह हाल वासी गौतलैंगो इटली की है। जिसने अपने माता पिता के पास रहते हुए ब्रेशिया यूनिवर्सिटी इटली से इटालियन भाषा में इकोनॉमिक्स की डिग्री फर्स्ट डिविजन में उत्तीर्ण की। मिस कौर ने अपनी इस परीक्षा में 110/110 अंक प्राप्त करके दुर्लभ रिकॉर्ड बनाया। जिससे पंजाब का ही नहीं पूरे भारत का नाम रौशन कर दिया। उसका यह कीर्तिमान अन्य युवक युवतियों के लिए प्रेरणास्रोत बन गया है। मिस कौर के पिता व माता अमरजीत कौर ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हमारी बेटी बचपन से ही अपनी पढ़ाई के लिए हमेशा सजग रही है, वह बहुत ही मेहनती और आगामी सोच वाली बहुत ही प्यारी लड़की है। उसकी यह उपलब्धि हमारे लिए बहुत ही सुखद व गौरवमई है। घर में खुशी का माहौल है और पंजाब से रिश्तेदारों व अन्य मित्र सज्जनों से बधाईयों का सिलसिला जारी है। हमें अपनी बेटी पर बहुत नाज़ है, सबकी दुआओं से वह अपने जीवन का बड़े से बड़ा मुकाम हासिल करेगी।