logo

शेयर बाजार की दमदार शुरुआत, 384 अंक तक चढ़ा सेंसेक्स; निफ्टी में भी आया उछाल

शेयर मार्केट की शुरुआत आज अच्छी रही. सुबह करीब 9:20 बजे BSE सेंसेक्स 84,866.06 पर ट्रेड करता हुआ नजर आया, जो 384.25 अंक या 0.45 परसेंट की तेजी है. वहीं, NSE निफ्टी 50 104 अंक या 0.4 परसेंट चढ़कर 25,926.90 के लेवल पर था.

आज के कारोबारी सेशन में निवेशकों की नजर कई अहम ग्लोबल घटनाओं पर रहेगी, जिनमें UK की रिटेल बिक्री, यूरोजोन से ECB वेज ट्रैकर और US फेडरल रिजर्व का बैलेंस शीट डेटा शामिल हैं. घरेलू मोर्चे पर, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की MPC मीटिंग के मिनट्स और लेटेस्ट विदेशी मुद्रा भंडार डेटा का निवेशकों को इंतजार है. इस बीच, बैंक ऑफ जापान ने बीते 30 सालों में पहली बार अपने ब्याज दरों में 0.75 परसेंट की बढ़ोतरी की है.

एशियाई बाजारों का हाल
शुक्रवार को एशियाई बाजारों में भी तेजी देखी गई. 1995 के बाद बैंक ऑफ जापान ने पहली बार इंटरेस्ट रेट को 0.75 परसेंट तक बढ़ाया है. इसका निवेशकों को लंबे समय से इंतजार था. जापान का निक्केई 225 0.56 परसेंट तक चढ़ा, ऑस्ट्रेलिया के S&P/ASX 200 ने भी शुरुआती कारोबार में 0.52 परसेंट की बढ़त हासिल और दक्षिण कोरिया का कोस्पी भी 0.68 परसेंट तक चढ़ा.

अमेरिकी शेयर बाजार
वहीं, वॉल स्ट्रील भी कल रात चढ़कर बंद हुआ. ब्रॉडर S&P 500 ने गुरुवार को चार दिन की गिरावट का सिलसिला तोड़ा और 0.79 परसेंट की बढ़त हासिल की. यह बढ़त उम्मीद से कम महंगाई के डेटा के चलते हुई, जिससे 2026 में संभावित इंटरेस्ट रेट में कटौती की उम्मीदें बढ़ गई है. साथ ही चिप बनाने वाली कंपनी माइक्रोन टेक्नोलॉजी की मजबूत गाइडेंस का भी बाजार पर असर पड़ा. नैस्डैक कंपोजिट 1.38 परसेंट उछला, जबकि डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 0.14 परसेंट चढ़ा.

इन शेयरों में दिखी हलचल
शुरुआती कारोबार में, निफ्टी 50 में मैक्स हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट, टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल, रिलायंस इंडस्ट्रीज, जियो फाइनेंशियल सर्विसेज और जोमैटो के शेयरों ने बढ़त हासिल की. दूसरी ओर, निफ्टी 50 पैक में लूजर्स की लिस्ट में श्रीराम फाइनेंस, भारती एयरटेल और ICICI बैंक के शेयर शामिल रहे. ओपनिंग ट्रेड में जिन स्टॉक्स में सबसे ज्यादा हलचल दिखी, उनमें रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंफोसिस, HDFC बैंक, L&T और बजाज फाइनेंस शामिल थे, जो सुबह के ट्रेड में सबसे ज्यादा एक्टिव नजर आए.

www.merabharatsamachar.com

0
57 views