
ग्राम पंचायत नेड़ान जिला जैसलमेरे (राज)
ग्राम पंचायत नेड़ान में कई वर्षों से बिजली कटौती एवं बिजली का ट्रिप लेना कई वर्षों से जारी हैं बिजली की समस्या होने के कारण स्थानीय
लोगों का कहना हैं कि बच्चों शिक्षा पर प्रभाव पड़ता हैं तथा पेयजल सप्लाई में बाधा आती रहती हैं स्थानीय लोगों ने कई बार स्थानीय विद्युत विभाग के अधिकारियों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों को समस्या का समाधान हेतु अवगत करवाया परन्तु स्थानीय लोगों को हमेशा आश्वासन ही मिला कई बार प्रदेश में सता परिवर्तन हुई अलग अलग दलों की सरकारें आई लेकिन ग्राम पंचायत नेड़ान में विद्युत समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ ग्राम पंचायत नेड़ान में विद्युत की उचित सप्लाई न होने के कारण विद्यालय में ऑनलाइन उपकरणों का संचालन न हाने के कारण विद्यालय के कार्य में बाधा आती रहती है तथा गांव व ढाणियों में पेयजल सप्लाई में भी
रुकावट रहती हैं स्थानीय लोगों का कहना कई बार धरना प्रदर्शन किया भी लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ ग्राम पंचायत नेड़ान की विद्युत समस्या की ओर देश एवं प्रदेश की सरकार का ध्यान आकर्षित करना चाहते हैं कि बिजली कटौती तत्कालीन समाधान किया जाए...
प्रार्थी समस्त ग्राम पंचायत निवासी नेड़ान जिला जैसलमेरे राजस्थान