#डोभी चेकपोस्ट का निरीक्षण.-
#डोभी चेकपोस्ट का निरीक्षण.-बीते रात एसडीएम व ए०एस०पी शेरघाटी-1 ने साथ मिलकर अवैध कोयला, गिट्टी व ओवरलोड गाड़ियों के विरुद्ध सभी संबंधित अधिकारियों को कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दियें।साथ डोभी-चतरा रोड पर अवैध रूप से खनन की गई गिट्टी से लदा एक ओवरलोड #ट्रक को भी जब्त कर आवश्यक कार्रवाई की गई.!