logo

जीएम ऑफिस परासिया में मुख्य महाप्रबंधक पेंच क्षेत्र के साथ एसटी एससी काउंसिल की हुई बैठक

काउंसिल के पदाधिकारी ने मुख्य महाप्रबंधक का पुष्पगुच्छ से किया स्वागत
परासिया
गौरतलब है कि आज दिनांक 18/12/2025 को जीएम कार्यालय परासिया में एसटी एससी काउंसिल की बैठक हुई, इस दौरान पेंच क्षेत्र के मुखिया श्री एलके महापात्रा एवं ऐपीएम व संपर्क अधिकारी डेहरिया w.c.l के अलावा कोषाध्यक्ष राजू भुमरकर, उपाध्यक्ष बालकिशन यादव, पेंच क्षेत्र नवनिर्वाचित अध्यक्ष यशवंत सिंह भलावी, महामंत्री रमेश बुनकर, कोषाध्यक्ष कृष्णऻ पण्डोले, नारायण सुनारे, पाथखेडा क्षेत्र महामंत्री निशांत बुनकर, कोषाध्यक्ष सुधाकर विरला, रविन्द्र कुमार, विष्णुपुरी 2 अघ्यक्ष चेतन बुनकर, सचिव पवन कुमार, कोषाध्यक्ष भादू सरेयम,रमेश नवैत, मनोज सोनी, तरूण साहू, राजेश तायवड़े आदि उपस्थित रहे।

14
1437 views