logo

कार्रवाई से बचने के लिए नहीं, जिंदगी बचाने के लिए लगाएं हेलमेट : एसपी"

मुख्य वक्ता: एसपी यातायात शैलेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने विद्यार्थियों को संबोधित किया।
प्रमुख संदेश: * युवा अपने महंगे मोबाइल की सुरक्षा के लिए अच्छे कवर और ग्लास लगाते हैं, लेकिन अपनी जिंदगी की सुरक्षा के लिए हेलमेट लगाने में लापरवाही बरतते हैं।
हेल्मेट केवल चालान से बचने का साधन नहीं, बल्कि जीवन रक्षक है। सड़क हादसों में जान गंवाने वाले अधिकांश लोग वे होते हैं जिन्होंने हेलमेट नहीं पहना होता।
अन्य विषय: एसपी ने साइबर सुरक्षा पर भी बात की। उन्होंने छात्रों को सलाह दी कि सोशल मीडिया का इस्तेमाल सावधानी से करें, अनजान नंबरों पर चैटिंग न करें और किसी भी प्रकार के 'ब्लैकमेल' या परेशानी होने पर 1930 नंबर पर शिकायत दर्ज कराएं।
उपस्थित गणमान्य व्यक्ति:
स्कूल डायरेक्टर मुकुल चौधरी, प्रधानाचार्य आशुतोष मिश्रा और पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी।
रिपोर्ट ज़ुबैर आलम

0
24 views