logo

सहारनपुर: अस्पताल के बाहर हाई-वोल्टेज ड्रामा, पुलिस के सामने भिड़े दो पक्ष

सहारनपुर। थाना जनकपुरी क्षेत्र के तिकोनी कोठी स्थित जगवती अस्पताल के बाहर शुक्रवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक पति-पत्नी का आपसी विवाद सड़क पर संग्राम में बदल गया। देखते ही देखते पति और पत्नी के परिजनों (ससुराल और मायका पक्ष) के बीच जमकर हंगामा और तीखी नोकझोंक हुई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विवाद इतना उग्र था कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाते हुए अस्पताल परिसर के बाहर शोर-शराबा शुरू कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची, लेकिन हैरानी की बात यह रही कि पुलिस की मौजूदगी में भी दोनों पक्ष शांत होने को तैयार नहीं थे। पुलिसकर्मियों के सामने ही गाली-गलौज और धक्का-मुक्की चलती रही, जिससे राहगीरों और अस्पताल आने वाले मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने स्थिति को संभाला और दोनों पक्षों को शांत कराकर थाने ले गई। फिलहाल मामले की जांच जारी है।
रिपोर्ट ज़ुबैर आलम

6
302 views