logo

कायमगंज में नीलगाय को बचाने में रोडवेज बस पलटी: कंपिल सिवारा मार्ग पर हादसा, सभी यात्री बाल-बाल बचे💯✅

फर्रुखाबाद | #कायमगंज । #लखनऊ उत्तर प्रदेश परिवहन निगम 💯🎥

कायमगंज: कायमगंज के कंपनी थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक रोडवेज बस नीलगाय को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर पलट गई. यह हादसा कंपिल सिवारा मार्ग पर अकबरपुर गांव की पुलिया के पास हुआ. गनीमत रही कि बस में सवार चालक, परिचालक और एकमात्र यात्री सुरक्षित रहे.

खड्ड में गिरी बस कौशांबी डिपो की यह बस सिवारा रोड पर अकबरपुर गांव की पुलिया के पास अचानक सड़क पर नीलगाय के आ जाने से अनियंत्रित हो गई थी. बस चालक ने नीलगाय को बचाने का भरपूर प्रयास किया, जिसके कारण बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड्ड में जा गिरी और पलट गई.

घायल यात्री की स्थिति हादसे में बस में सवार एकमात्र यात्री को मामूली चोटें आईं. घायल यात्री की पहचान सरोज कुमार पुत्र रामवीर, निवासी गोपालपुर, जिला सीतापुर के रूप में हुई है. उन्हें तुरंत कायमगंज सीएचसी (CHC) में भर्ती कराया गया, जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.

चालक का बयान बस चालक मनोज ने बताया कि वह रात को कौशांबी से चला था. सुबह जब वह कंपनी थाना क्षेत्र से कुछ दूरी पर अकबरपुर पुलिया के पास पहुँचा, तो अचानक एक नीलगाय सड़क पर आ गई. उसे बचाने की कोशिश में उन्होंने बस पर से नियंत्रण खो दिया और यह हादसा हो गया. चालक ने बताया पूरी बस में एक ही सवारी थी। जो कि सुरक्षित है।

#viralpost2025シ #reelsviralシfb #farrukhabadcityuttarpradesh #UttarPradeshNews #farrukhabad #farrukhabadnews #फर्रुखाबाद #UttarPradesh #reelschallengereelschallenge
#upsrtc #DayashankarSingh

152
7518 views