logo

उ प्र परिवहन निगम की बसों की हालत पर डीएम ने आरएम से मांगी रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश परिवहन निगम में यात्रियों की सुरक्षा और रोडवेज बसों की खस्ताहाली को लेकर प्रकाशित समाचार का मुख्यमंत्री के सूचना सेल ने संज्ञान लिया है।

लखनऊ की ये बसें कितनी सुरक्षित, के बाद जिलाधिकारी संजीव रंजन ने इस गंभीर मामले में कार्रवाई करते हुए रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक से आख्या तलब की है।

जिलाधिकारी ने आरएम सत्येंद्र कुमार वर्मा को निर्देशित किया कि वे बसों की वास्तविक स्थिति और सुरक्षा मानकों पर अपनी रिपोर्ट पेश करें। इसके बाद डीएम को भेजी गई अपनी प्रारंभिक आख्या में क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए पूरे परिक्षेत्र में सघन जांच अभियान शुरू कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि परिक्षेत्र में संचालित सभी रोडवेज बसों की तकनीकी और भौतिक जांच कराई जा रही है। प्रत्येक बस को मार्ग पर भेजने से पहले यातायात निरीक्षकों द्वारा मौके पर जांच अनिवार्य कर दी गई है। किसी भी प्रकार की कमी पाए जाने पर बस को तत्काल मार्ग से हटाकर मरम्मत के बाद ही संचालित किया जाएगा।

आरएम ने स्पष्ट किया कि बस स्टेशनों पर तैनात कर्मियों और मार्ग पर तैनात निरीक्षकों को दैनिक रूप से भौतिक निरीक्षण की रिपोर्ट देने को कहा गया है। यदि किसी स्तर पर लापरवाही पाई जाती है, तो संबंधित उत्तरदायी अधिकारी या कर्मचारी के विरुद्ध कठोर विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

71
3248 views