logo

कोहरे/धुंध के कारण यूपी में एक्सप्रेसवेज पर स्पीड लिमिट कम की गई।


कोहरे/धुंध के कारण यूपी में एक्सप्रेसवेज पर स्पीड लिमिट 120 किमी/घंटा से घटाकर 80 किमी/घंटा कर दी गई है। यह निर्णय 19 दिसंबर 2025 से 15 फरवरी 2026 तक प्रभावी रहेगा।

कोहरे/धुंध में सुरक्षित यात्रा हेतु यात्रियों से निम्नवत अपील की जाती है।

- यात्रा के दौरान वाहन के सभी Emergency Indicator Light जलाकर चले।

- वाहन के आगे व पीछे Reflective Tape लगवाये।

- किसी भी आपातकालीन स्थिति में टोल फ्री नंबर 14449 पर संपर्क करें।

कृपया अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए एक्सप्रेसवे पर यात्रा करते समय स्पीड लिमिट का पालन करें। सुरक्षित यात्रा करें और दूसरों को भी सुरक्षित रखें।

रिपोर्ट - पंकज कुमार गुप्ता
जिला - जालौन, उरई
राज्य - उत्तर प्रदेश

1
13 views