logo

सहारनपुर: बेहट पुलिस की बड़ी कार्रवाई: मुठभेड़ के बाद 13,000 की नकदी और अवैध असलहे के साथ हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

बेहट (सहारनपुर): वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना बेहट पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस टीम और बदमाशों के बीच हुई तीखी मुठभेड़ के बाद एक शातिर हिस्ट्रीशीटर पशु चोर को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया है।
मुठभेड़ के दौरान अभियुक्त के पास से 01 अवैध तमंचा (.315 बोर), 02 जिंदा कारतूस, और 01 खोखा कारतूस बरामद हुआ है। इसके अतिरिक्त, पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से चोरी की एक छोटा हाथी गाड़ी और पशु चोरी के मुकदमे से संबंधित 13,000 रुपये की नकदी भी बरामद की है।
क्षेत्राधिकारी (CO) बेहट, श्री एस.एन. वैभव पाण्डेय ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त एक दुस्साहसिक अपराधी है, जिस पर पूर्व में भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी किए जाने पर अभियुक्त ने फायरिंग शुरू कर दी थी, जिसके बाद आत्मरक्षार्थ की गई जवाबी कार्रवाई में वह घायल हो गया। पुलिस फिलहाल मामले की गहनता से जांच कर रही है और अभियुक्त के अन्य साथियों की तलाश जारी है।

1
88 views