logo

थानागाजी क्षेत्र में बालिका की संदिग्ध मौत से आक्रोश, ग्रामीणों का अस्पताल में विरोध प्रदर्शन

थानागाजी क्षेत्र में बालिका की संदिग्ध मौत से आक्रोश, ग्रामीणों का अस्पताल में विरोध प्रदर्शन

अलवर जिले के थानागाजी क्षेत्र अंतर्गत प्रतापगढ़ थाना इलाके के नरहेड गांव में गुरुवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब ग्रेवल सड़क किनारे झाड़ियों में एक 9 वर्षीय बालिका का शव मिला। सुबह करीब 8 बजे जंगल में ईंधन लेने जा रही महिलाओं की नजर शव पर पड़ी। महिलाओं ने तुरंत भेरू बाबा के स्थान की ओर जा रहे ग्रामीणों को इसकी सूचना दी, जिसके बाद प्रतापगढ़ थाना पुलिस को अवगत कराया गया।
सूचना मिलते ही प्रतापगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची। ग्रामीणों की मदद से बालिका के शव को कब्जे में लेकर प्रतापगढ़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। घटना की जानकारी फैलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण अस्पताल पहुंच गए और आक्रोश जताते हुए जमकर विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों में घटना को लेकर गहरा रोष और भय का माहौल देखा गया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए थाने के उप निरीक्षक लक्खी राम और तेजपाल मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर आवश्यक साक्ष्य जुटाए। पुलिस द्वारा ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया गया, लेकिन लोग कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे। बाद में पुलिस उपाधीक्षक इंदु लोदी द्वारा निष्पक्ष जांच और कठोर कार्रवाई का आश्वासन दिए जाने के बाद ग्रामीण पोस्टमार्टम के लिए सहमत हुए।
पुलिस उपाधीक्षक इंदु लोदी ने बताया कि मामले की हर पहलू से गहन जांच की जा रही है और जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शरण कांबले ने स्पष्ट किया कि फिलहाल इस मामले में हत्या की पुष्टि नहीं हुई है और सभी संभावनाओं को ध्यान में रखकर जांच आगे बढ़ाई जा रही है। घटना को लेकर क्षेत्रीय भाजपा नेता सी.आर. मीणा भी अस्पताल पहुंचे और पुलिस प्रशासन से मामले का शीघ्र खुलासा करने की मांग की। फिलहाल पुलिस पूरे घटनाक्रम की जांच में जुटी हुई है और ग्रामीणों में न्याय की उम्मीद बनी हुई है।

बाईट.....शरण कांबले..... एडिशनल एसपी अलवर

0
0 views