logo

अभियान में बड़ी कार्रवाई: लालबाग में पुलिस का छापा, तीन जुआरी गिरफ्तार

अभियान में बड़ी कार्रवाई: लालबाग में पुलिस का छापा, तीन जुआरी गिरफ्तार

मुरादाबाद।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुरादाबाद के निर्देश पर अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष गिरफ्तारी अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। चौकी प्रभारी लालबाग SI ओम शुक्ला के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर लालबाग क्षेत्र में छापेमारी कर जुआ खेलते हुए तीन जुआरियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

पुलिस ने मौके से 52 ताश के पत्ते और 1,690 रुपये नकद बरामद किए हैं। गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जनपद में अपराध और अवैध गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए इस तरह के अभियान आगे भी लगातार जारी रहेंगे।

6
746 views