logo

"अभ्युदय मध्यप्रदेश ग्रोथ समिट -2025" में हितग्राहियों को मिलेगा लाभ, लगेगी भव्य प्रदर्शनी

“अभ्युदय मध्यप्रदेश ग्रोथ समिट–2025” में हितग्राहियों को मिलेगा लाभ, लगेगी भव्य प्रदर्शनी

उद्योग आयुक्त ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा की - एमएसएमई के 5000 प्रतिभागी होंगे शामिल
---------------
ग्वालियर में 25 दिसंबर को आयोजित होने जा रही “अभ्युदय मध्यप्रदेश ग्रोथ समिट-2025” की तैयारियों को लेकर उद्योग और एमएसएमई आयुक्त श्री दिलीप कुमार ने गुरूवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में अधिकारियों को “अभ्युदय मध्यप्रदेश ग्रोथ समिट” में एमएसएमई विभाग की तैयारियों को लेकर दिशा – निर्देश दिए।समित में एमएसएमई से संबधित विभिन्न जिलों के 5000 उद्यमियों के शामिल होने की संभावना है।
बैठक में आयुक्त श्री दिलीप कुमार ने निर्देश दिए हैं कि विभाग की सफलताओं एवं योजनाओं से जुडी प्रदर्शनी लगाई जाए। जिससे आमजनों को विभाग की जानकारी मिल सके और वह इसका लाभ ले सकें। समिट में सूक्ष्म,लघु और मध्यम उद्यम विभाग की 2500 वर्गफीट एरिया में प्रदर्शनी लगाई जाएगी। इस प्रदर्शनी में एक जिला एक उत्पाद योजना को प्रदर्शित किया जाएगा। साथ ही ग्वालियर के सेण्ड स्टोन, बदरवास के जेकेटस, छतरपुर के फर्नीचर आदि को भी प्रदर्शित किया जाएगा। इसके साथ ही पेपर मेसी क्राफ्ट और स्टार्टअपस को भी प्रदर्शनी में शामिल किया जाएगा। समिट में सफल उद्यमियों की कहानियों का प्रदर्शन किया जाएगा। साथ ही स्वरोजगार योजनाओं के हितग्रहियों को ऋण वितरण पत्र एवं सांकेतिक चेक प्रदान किए जाएंगे। इसके साथ ही विभिन्न जिलों में प्रस्तावित औधोगिक क्षेत्रों, एमएसएमई इकाईयों का भूमिपूजन, शिलान्यास एवं लोकार्पण भी अभ्युदय मध्यप्रदेश ग्रोथ समिट में किया जाएगा।इस दौरान प्रदेश के 248 भू-खण्डों का आशय पत्र उद्यमियों को सौंपा जाएगा।

Dr Mohan Yadav Chetanya Kasyap #CMMadhyaPradesh

67
987 views