logo

जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों की बैठक सम्पन्न

जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों की बैठक संपन्न

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री लोकेश कुमार जांगिड़ की अध्यक्षता में शनिवार को एसआईआर-2026 के संबंध में कलेक्ट्रेट सभागार मुरैना में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों की बैठक संपन्न हुई। बैठक में मतदाता सूची के अद्यतन एवं शुद्धिकरण से संबंधित कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिए कि डीएसई का शत-प्रतिशत निराकरण 14 दिसम्बर तक पूर्ण किया जाए। साथ ही 85 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं के पुनः सत्यापन (री-वेरिफिकेशन) का कार्य भी 14 दिसम्बर तक अनिवार्य रूप से पूर्ण किया जाए।

उन्होंने बताया कि बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) एवं बीएलए (बूथ लेवल एजेंट) की बैठकों में ऐसे मतदाताओं की जानकारी, जिनके ईएफ फार्म प्राप्त नहीं हुए हैं—जैसे स्थानान्तरण, अनुपस्थित, मृत अथवा रिपीट मतदाता—नामवार एवं मतदान केन्द्रवार सभी बीएलए को बीएलओ द्वारा उपलब्ध कराई जा रही है। इन बैठकों की मतदान केन्द्रवार कार्यवाही तथा एएसडीआर की सूची जिले की आधिकारिक वेबसाइट morena.nic.in पर उपलब्ध है, जिसे मतदाता देख सकते हैं।

कलेक्टर ने निर्देश दिए कि जिन मतदान केन्द्रों पर बीएलओ एवं बीएलए की बैठक अभी तक आयोजित नहीं हुई है, उसकी जानकारी 14 दिसम्बर तक जिले की वेबसाइट पर अपलोड करना सुनिश्चित किया जाए। इसके साथ ही उन्होंने मतदाता सूची में पाए गए लॉजिकल एरर का निराकरण 16 दिसम्बर तक पूर्ण करने के निर्देश भी दिए।
Chief Electoral Officer Madhya Pradesh Election Commission of India #cmmadhyapradesh #Morena #morena2025 Jansampark Madhya Pradesh

85
1290 views