डीएलएफ गाजियाबाद में ट्रैफिक व्यवस्था पर सवाल: राइट साइड वालों पर चालान, रॉन्ग साइड वालों पर छूट
गाजियाबाद। डीएलएफ क्षेत्र में ट्रैफिक नियमों को लेकर प्रशासन की कार्यप्रणाली पर स्थानीय लोगों ने सवाल उठाए हैं। क्षेत्रवासियों का कहना है कि राइट साइड चलने वाले वाहन चालकों के चालान तो किए जा रहे हैं, लेकिन रॉन्ग साइड में जाने वालों पर कोई कार्रवाई नहीं होती।लोगों ने बताया कि इलाके में भारी मात्रा में वाहनों की आवाजाही रहती है, जिससे ट्रैफिक अव्यवस्थित रहता है, लेकिन ट्रैफिक विभाग इस ओर सक्रिय नहीं दिखता। नागरिकों ने कैमरों के माध्यम से स्थिति को रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर साझा किया है, ताकि प्रशासन को हालात की हकीकत दिखाई जा सके।स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि ट्रैफिक नियमों का समान रूप से पालन कराया जाए और रॉन्ग साइड चालकों पर भी सख्त कार्रवाई की जाए।