
प्रेस विज्ञप्ति
विषय : विकसित भारत – रोज़गार एवं आजीविका गारंटी मिशन (ग्रामीण) : VB–G RAM G विधेयक, 2025
नई दिल्ली। भारत सरकार द्वारा ग्रामीण भारत में रोज़गार, आजीविका और आत्मनिर्भरता को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से "विकसित भारत – Guarantee for Rozgar and Ajeevika Mission (Gramin)" (VB–G RAM G) विधेयक, 2025 प्रस्तुत किया गया है। यह विधेयक विकसित भारत 2047 के संकल्प को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण और दूरदर्शी पहल है।
VB–G RAM G मिशन का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में न्यूनतम 125 दिनों के सुनिश्चित रोज़गार, समयबद्ध पारिश्रमिक भुगतान तथा स्थायी आजीविका के अवसरों का सृजन करना है। यह योजना पारदर्शिता, जवाबदेही और प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के लिए आधुनिक डिजिटल एवं तकनीकी साधनों पर आधारित है।
पारदर्शिता एवं जवाबदेही के लिए प्रमुख डिजिटल प्रावधान— • बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण व्यवस्था • मोबाइल-आधारित निगरानी एवं फील्ड रिपोर्टिंग • GIS/स्थानिक प्रौद्योगिकी-सक्षम योजना निर्माण • रियल-टाइम डैशबोर्ड के माध्यम से निगरानी • एआई आधारित डेटा विश्लेषण एवं निर्णय समर्थन प्रणाली • नागरिक सहभागिता एवं शिकायत निवारण प्लेटफ़ॉर्म
इस मिशन के माध्यम से सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में भ्रष्टाचार पर अंकुश, लीकेज में कमी, तथा लाभार्थियों तक सीधा लाभ सुनिश्चित किया जाएगा। साथ ही, यह योजना ग्रामीण युवाओं, महिलाओं और श्रमिकों को सम्मानजनक रोज़गार उपलब्ध कराकर सामाजिक-आर्थिक सशक्तिकरण को बढ़ावा देगी।
VB–G RAM G विधेयक, 2025 ग्रामीण विकास मंत्रालय (MoRD) की प्रमुख पहलों में से एक है, जो डिजिटल इंडिया, आत्मनिर्भर भारत और विकसित भारत की अवधारणा को ज़मीनी स्तर पर साकार करने में सहायक सिद्ध होगा।
जारीकर्ता
सूचना एवं जनसंपर्क प्रको