
काम से लौट रहे ससहा के युवक की रहस्यमय हत्या, बाइक सवार तीन अज्ञात हमलावर फरार
खरोरा । जिला बलौदाबाजार के ग्राम ससहा निवासी एक युवक की काम से छुट्टी के बाद घर लौटते समय रायपुर के निकट खरोरा में चाकू मारकर हत्या कर दी गई। घटना गत बुधवार (17 दिसंबर) की रात की है, लेकिन आरोपी अभी तक फरार हैं। पीड़ित शिव कुमार साहू (आयु 25 वर्ष अनुमानित) सिलतरा स्थित आबकारी गोदाम में मजदूरी करते थे।
जानकारी के मुताबिक, शिव कुमार साहू अपने गाँव के 10 अन्य साथियों के साथ काम समाप्ति के बाद ससहा लौट रहे थे। रात करीब 8:30 बजे खाने के लिए खरोरा स्थित 'किंग ढाबा' पर रुके। इस दौरान शिव कुमार और उनका एक साथी सड़क पार मैदान की ओर गए। वहाँ बंदन रंग की बाइक पर सवार तीन अज्ञात युवकों ने अचानक शिव कुमार के सीने में चाकू भोंक दिया। हमलावर मौके से फरार हो गए।
साथियों ने घायल शिव कुमार को तुरंत पटेल अस्पताल और फिर श्री कृष्णा अस्पताल ले जाया, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिजनों को सूचना दे दी गई है।
खरोरा पुलिस ने मृतक के साथियों से पूछताछ की है और ढाबे के आसपास सीसीटीवी फुटेज जमा किए हैं। धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर हत्या के कारणों और आरोपियों की पहचान पर कार्रवाई जारी है। पुलिस आरोपियों के शिनाख्त के लिए जनता से सहयोग की अपील कर रही है।