कालका मंदिर में विश्व हिंदू महासंघ युवा प्रकोष्ठ की बैठक, संगठन को मजबूत करने पर मंथन
नई दिल्ली।
विश्व हिंदू महासंघ युवा प्रकोष्ठ की एक महत्वपूर्ण बैठक दिल्ली स्थित प्रसिद्ध कालका मंदिर परिसर में आयोजित की गई। बैठक में संगठन की आगामी नीतियों, भविष्य की कार्ययोजना और संगठन को और अधिक सशक्त बनाने को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने युवाओं की सक्रिय भागीदारी बढ़ाने, संगठन को जमीनी स्तर तक मजबूत करने तथा सामाजिक, धार्मिक और सांस्कृतिक गतिविधियों को प्रभावी रूप से संचालित करने पर विचार-विमर्श किया। इसके साथ ही संगठन विस्तार, प्रशिक्षण कार्यक्रमों और नई जिम्मेदारियों को लेकर भी अहम सुझाव सामने आए।
युवा प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों ने कहा कि आने वाले समय में संगठन युवाओं के नेतृत्व में समाजसेवा, धर्म जागरण और राष्ट्रहित से जुड़े कार्यक्रमों को प्राथमिकता देगा। बैठक में आधुनिक तकनीक और सोशल मीडिया के माध्यम से संगठन की विचारधारा को व्यापक स्तर पर पहुंचाने पर भी सहमति बनी।