logo

बड़े ही भव्यता, उल्लास एवं उत्साह के साथ तरंग उत्सव सम्पन्न

झाँसी-मॉडर्न पब्लिक स्कूल, कानपुर रोड झाँसी में सांस्कृतिक तरंग उत्सव में बच्चों की प्रतिभा का अद्भुत प्रदर्शन देखने को मिला। जहां रिदमस ऑफ इनोसन्स, द गोल्डेन हारमोनी, कलर्स ऑफ कल्चर, द डांस ऑफ द रूट्स, वीरता की कहानी
इत्यादि प्रोग्रामो के द्वारा उपस्थित जन समूह का मन मोह लिया
मॉडर्न ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस के फाउंडर चेयरपर्सन कैप्टन अरविन्द विश्वनाथन एवं श्रीमति शांति विश्वनाथन के साथ प्रबंध निदेशक श्री अपूर्व शुक्ला एवं मॉडर्न पब्लिक स्कूल की प्राचार्या श्रीमति रत्ना विश्वनाथन द्वारा सभी छात्र – छात्राओ को शुभकामनाए प्रेषित की छात्र – छात्राओ को धेर्य एवं प्रगतिशील कार्य करने हेतु प्रेरित किया
मॉडर्न ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डॉ रोहिन विश्वनाथन एवं श्रीमति अंशिता विश्वनाथन ने सभी प्रतिभागियों को उनके समर्पण की भावना के लिए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाये प्रदान की l आयोजन को सफल बनाने में उनके उत्कृष्ट समन्वय और प्रयासों के लिए सभी का आभार व्यक्त किया | मॉडर्न पब्लिक स्कूल खेलकूद और टीम वर्क के माध्यम से समग्र विकास को बढ़ावा देता रहता है - भविष्य के चैंपियन तैयार करता है। 🏆

8
638 views