
पुलिस अधिकारियों व विवेचक़ो हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया
बैकुंठपुर /गत दिवस को जिला एवं सत्र न्यायालय बैकुंठपुर के सभागृह में एमसीबी एवं कोरिया जिले के पुलिस अधिकारियों व विवेच क़ो हेतु एकदिवसीय कार्यशाला सह प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया.कार्यशाला का आयोजन जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश श्री समीर कुजूरएवं पुलिस अधीक्षक कोरिया श्री रवि कुर्रे के अध्यक्षता व उपस्थित में किया गया.
कार्यशाला में वक्ताओ द्वारा अपराध अनुसंधान के दौरान होने वाले गलतियां के संबंध में विस्तार से चर्चा किया गया.प्रशिक्षण शिविर में इस बात पर जोर दिया गया कि विवेचना के दौरान विवेचक कोई त्रुटि न करें त्रुटि रहित विवेचना होने से अपराध के सजा दर में वृद्धि होगी.
जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश श्री कुजूर द्वारा मुख्य रूप से पाक्सो एक्ट के अपराधों में किस प्रकार से त्रुटि रहित विवेचना करना है के संबंध में विस्तार से बताया गया साथ ही उनके द्वारा विवेचको क़े द्वारा पूछे गए प्रश्नों शंका समाधान करते हुए जवाब दिया गया.
पुलिस अधीक्षक कोरिया श्री रवि कुर्रे द्वारा अपराध अनुसंधान व विवेचना में आधुनिक व डिजिटल तकनीक के उपयोग करने पर जोर दिया गया साथ ही बी एन एस एस के नवीन प्रावधानों का पालन करने हेतु निर्देशित किया गया.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पंकज पटेल द्वारा कार्यक्रम में स्वागत उद्बोधन करते हुए सभी विवेचकों को सेमिनार का अधिक से अधिक लाभ उठाने व अपने समस्त शकाओ का समाधान करने हेतु कहा गया.
लोक अभियोजन अधिकारी एवं लोक अभियोजक श्रीमती कामिनी राजवाड़े द्वारा एनडीपीएस एक्ट के संबंध में विस्तार से बताते हुए विवेचक़ो द्वारा एनडीपीएस एक्ट में की जाने वाली गलतियां के बारे में बताया एवं अन्य विषयों पर विचार विमर्श किया गया. सीन ऑफ़ क्राइम यूनिट के वैज्ञानिक अधिकारी साधना दुबे द्वारा भौतिक साक्ष्य के उचित ढंग से संकलन एवं घटनास्थल निरीक्षण व परीक्षण के संबंध में जागरूक किया गया.
कार्यक्रम में जिला विभाजन अधिकारी श्री पांडे जी पी श्रीमती कामिनी राजवाड़े अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पंकज पटेल पुलिस अधीक्षक श्याम मधुकर वैज्ञानिक अधिकारी सुश्री साधना दुबे कोरिया जिले के समस्त थाना प्रभारी वह विवेचक शामिल रहे.